ट्रंप बोले भारत ने छिपाया कोरोना से मौतों का आंकड़ा

अमेरिका के राष्ट्रपति (President of America) डोनाल्ड ट्रंप  (Donal Trump) ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने कोरोना वायरस से हुई मौतों का आंकड़ा छिपाया है (India hide the data of death due to corona)। भारत उन देशों में से एक है जो दुनिया के सामने सही आंकड़ा पेश नहीं कर रहे हैं। अमेरिका में मंगलवार रात को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन के बीच राष्ट्रपति चुनाव की पहली आधिकारिक बहस (Presidential debate) हुई। इस बहस में भारत पर इस टिप्पणी के बाद बाइडेन ने ट्रंप पर वार करते हुए कहा कि कि ट्रंप ने कोविड-19 महामारी को लेकर अमेरिकियों से झूठ बोला है। इस महामारी के कारण अमेरिका में 70 लाख से अधिक लोग बीमार हुए हैं और 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले ट्रंप कोरोना वायरस के लिए बार-बार चीन को दोषी ठहराते रहे हैं। कोरोना से अब तक 10 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है और 3 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं।

 

Read More