ट्रंप बचपन से अमेरिका में रहने वाले प्रवासियों को देंगे नागरिकता

अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वे अगले कुछ हफ्तों में इमीग्रेशन से जुड़े कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। इसमें जो लोग बचपन में अपने माता-पिता के साथ बिना किसी दस्तावेज के अमेरिका में आकर रहने लगे थे, उन युवाओं को नागरिकता (Citizenship) मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। ट्रंप के इस बयान के बाद व्हाइट हाउस ने तुरंत कहा कि राष्ट्रपति गुणवत्ता आधारित इमिग्रेशन प्रणाली स्थापित करने पर काम कर रहे हैं। स्पेनिश भाषा के न्यूज़ चैनल टैलीमंदो के साथ बातचीत में ट्रंप ने कहा कि वे इमीग्रेशन के एक कार्यकारी आदेश पर काम कर रहे हैं और इसमें ‘डेफर्ड एक्शन फॉर चाइल्डहुड अराइवल्स’  (डीएसी) कार्यक्रम से जुड़े लोगों को नागरिकता देने की रूपरेखा शामिल होगी। अमेरिका में जो लोग डीएसीए के तहत आते हैं, उनको ड्रीमर्स कहकर भी पुकारा जाता है। ड्रीमर्स वह हैं जो बचपन में अपने माता-पिता के साथ बिना किसी दस्तावेज के अमेरिका में आए थे। ऐसे ड्रीमज़ लोगों की संख्या अमेरिका में लगभग 7 लाख है, जिनमें बड़ी संख्या में भारतीय समेत दक्षिण एशियाई मूल के लोग शामिल हैं। डीएसीए कार्यक्रम के तहत इन्हें प्रत्यर्पण से सुरक्षा प्राप्त होगी।