ट्रंप आज दिल्ली में

अमेरिका के राष्ट्रपति (American President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) कल से अपनी भारत यात्रा पर आए हुए हैं। आज दूसरे दिन वे दिल्ली (Delhi) में मौजूद हैं। सुबह राष्टपति भवन में उन्हें ‘गॉर्ड ऑफ ऑनर’ (Guard of Honour) दिया गया। इसके बाद वे ‘राजघाट’ (Rajghat) के लिए रवाना हो गए, जहाँ महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। उसके बाद वे हैदराबाद हाऊस (Hyderabad House) जांएगे, जहाँ वे प्रधानमंत्री मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। दोपहर 12:40 बजे भारत-अमेरिका का साझा बयान जारी किया जाएगा। शाम 5 बजे ट्रंप एक प्रेस वार्ता (Press Conference) करेंगे। रात में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को रात्रिभोज देंगे। इसके बाद आज रात ही ट्रंप वापिस अपने देश रवाना हो जाएंगे।