अमेरिका में बाइडेन की जीत को ट्रंप मानने को तैयार नहीं

अमेरिका में जो बाइडेन राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत चुके हैं (Jo Biden won the Presidential Election in America)। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को करारी हार दी है। बाइडेन को 290 वोट मिले, जबकि डोनाल्ड को सिर्फ 214 ही। बाइ़डेन ने राष्ट्रपति बनने के लिए 270 का आंकड़ा पार कर लिया है।

वहीं दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप अपनी हार मानने को तैयार नहीं हैं (Trump not ready to accept defeat)। उन्होंने इसके लिए अदालत का सहारा लिया था। अब उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने भी मतगणना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वैध वोट की गिनती होनी चाहिए, न कि अवैध की। अमेरिका के लोग निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। मतगणना सही ढंग से नहीं की गई है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है।

दरअसल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का समय रात 8 बजे तक का था। डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया था कि समय खत्म होने के बाद भी मेल से आए वोटों को गिनती में शामिल किया गया, जो अवैध है। इसके लिए उन्होंने अदालत का दरवाजा भी खटखटाया, जिसे अस्वीकार कर दिया गया।