दिल्ली में ट्रकों को प्रवेश की मिली इजाजत

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) की हवा में कफी सुधार हो रही है। जिसको देखते हुए केंद्रीय वायु गुणवत्ता (central air quality) आयोग की बैठक में राजधानी में निर्माण कार्य और तोड़-फोड़ पर लगी रोक आज से हटा दी है। साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले ट्रकों की एंट्री (entry of trucks) से भी बंदिश हटा दी गई है। आयोग ने अपनी बैठक में दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता के कुछ दिनों से आ रहे बेहतर आंकड़ों को देखते हुए यह फैसला लिया है।

हालांकि, सार्वजनिक उपयोगिताओं, रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डों और आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा, रक्षा, स्वास्थ्य सेवा, राजमार्ग, सड़कों, फ्लाईओवर, बिजली और पाइपलाइनों से संबंधित परियोजनाओं को छूट दी गई थी। वहीं, कक्षा छह और उससे ऊपर के छात्रों, कॉलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू करने की अनुमति दी थी। साथ ही यह भी कहा था कि पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए 27 दिसंबर से शारीरिक कक्षाएं शुरू हो सकती हैं।