
हरियाणा (Haryana) के झज्जर जिले (Jhajjar District) में एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। जहाँ एक बेकाबू ट्रक (uncontrollable truck) ने तीन मजदूरों को कुचल दिया। जानकारी के मुताबिक, झज्जर में एक टोल प्लाजा के पास सड़क किनारे सो रहे तीन प्रवासी मजदूर बेकाबू ट्रक की चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई। इस हादसे में 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा गुरुवार सुबह तड़के बहादुरगढ़ क्षेत्र में केएमपी एक्सप्रेसवे पर असोधा टोल प्लाजा के पास हुआ। मजदूर सड़क किनारे सो रहे थे। दस घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायल अधिकांश घायलों को रोहतक के पीजीआईएमएस रेफर कर दिया गया है। इस हादसे के वक्त 18 मजदूर सो रहे थे। इनमें से चार बाल-बाल बच गए, जबकि तीन की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।