
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के वजीरपुर (Wazirpur) में एक ट्रक में अचानक आग लग गई। हालांकि चालक आग की चपेट में आने से बाल-बाल बचा। इसकी जानकारी अधिकारियों ने आज दी है। जानकारी के अनुसार, घटना रात 2 बजे की है। कुछ लोगों ने पीसीआर को फोन कर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। एक दमकल अधिकारी ने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक में सामान लदा हुआ था और आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है। चालक ने समय रहते ट्रक से कूदकर जान बचाई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रक में गत्ते लदे हुए थे।