
सोशल मीडिया (social media) पर आए दिन न जाने कितने ही वीडियोज वायरल (Videos Viral) होते हैं, आपको तो पता ही हैं हाल ही में रानू मंडल अपने गाने को लेकर काफी चर्चा में रही थी। अब इस बार एक ट्रक ड्राइवर का गाना लोगों के दिलों को छू रहा है। जी हा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग खूब प्यार पसंद कर रहे हैं, जिसमें एक अंकल को मोहम्मद रफी का गाना गाते हुए देखा जा सकता है।
इस वीडियो को विवेक वर्मा (Vivek Verma) नाम के इंस्टा हैंडल (insta handle) से शेयर किया गया है। विवेक खुद एक सिंगर हैं और उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए जो कैप्शन दिया है, वो आपके दिलों को छू जाने वाला हैं वे इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखते हैं कि कमलेश अंकल ने भले ही अपना पूरा जीवन ट्रक चलाकर बिता दिया हो, लेकिन दिल और आत्मा से वे एक हार्ड कोर म्यूजिशियन हैं, विवेक आगे बताते हैं कि कमलेश जी ने बहुत कहने पर इस गाने को गुनगुनाया। उन्हें उनकी सिंगिंग पसंद आई और इसलिए उन्होंने हम सभी के साथ उनके इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं। साथ ही यह भी लिखा कि अगर मौका मिला तो वे जल्द ही उनके साथ एक गाना भी रिकॉर्ड करेंगे।
आप देख सकते हैं कि किस तरह ड्राइवर कमलेश मोहम्मद रफी का मशहूर गाना ‘ मुझे इश्क है तुझी से’ को गा रहे हैं। इस उम्र में उनके इस जज्बे को देख लोग हैरान हैं और उनकी गायिकी की तारीफ कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “अंकल को गाता हुआ सुन पूरे टाइम मेरे चेहरे पर एक मुस्कान थी। क्या खूबसूरत आवाज है” इस तरह के ढेरों रिएक्शन इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं।