तृणमूल कांग्रेस नेता मिमी चक्रवर्ती ने संसद की सदस्यता से दिया इस्तीफा

तृणमूल कांग्रेस नेता मिमी चक्रवर्ती (Trinamool Congress leader Mimi Chakraborty) ने संसद की सदस्यता (Membership Of Parliament) से इस्तीफा देने की घोषणा की है। वह लोकसभा में पश्चिम बंगाल (West Bengal) की जादवपुर सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं। हालांकि, मिमी ने अभी तक लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Chairman Om Birla) को अपना इस्तीफा नहीं सौंपा है। उन्होंने अपना इस्तीफा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि मिमी स्थनीय स्तर पर पार्टी नेतृत्व से खुश नहीं थीं। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है।

मिमी चक्रवर्ती ने इस्तीफा देने को लेकर कहा कि राजनीति मेरे लिए नहीं है, यहां अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आपको उसका प्रचार करना होता है। मैं राजनीति के साथ-साथ एक अभिनेत्री के रूप में भी काम करती हूं, मेरी जिम्मेदारी दोनों तरफ बराबर है, अगर कोई राजनीति में आता है तो आप काम करें या न करें आपको अच्छा या बुरा कहा जाएगा।