
12 साल पहले आज ही के दिन 26 नवंबर 2008 को मुंबई में आतंकवादी हमला (Terrorist attack) हुआ था। इस हमले में कई मासूम लोगों की जानें गई थीं। आज इस हमले के शहीदों और पीड़ितों को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है। वहीं बॉलीवुड सितारों (Bollywood stars) ने भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने लिखा है कि हम हमेशा, अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए, हमारे बहादुरों के आभारी रहेंगे, 26/11 का दिन मुंबई कभी नहीं भूलेगी। अभिनेता के. मेनन (K. Menon) लिखते हैं कि हमारे उन सभी भारतीयों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने इस हमले में अपना जीवन खो दिया। उर्मिला मातोंड़कर (Urmila Matondkar) ने ट्वीट किया है कि हम आपके बलिदान के लिए हमेशा आभारी रहेंगे, आप हमेशा के लिए हमारे दिलों में हैं। रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने लिखा कि शहीद और पीड़ितों को कभी नहीं भुलाया जा सकता। अनुपम लिखते हैं कि 26/11 का यह दिन दुनिया कभी नहीं भूल सकती और हम भारतवासी तो बिल्कुल भी नहीं, इस आतंकवादी हमले में जिन्होंने अपनी जान गवाई है उन्हें मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।