रामविलास पासवान की श्रद्धांजलि सभा आयोजित

मंगलवार को बिहार में पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक (Founder of LJP) रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की आत्मा की शांति के लिए ब्रह्मभोज एवं श्रद्धांजलि सभा (Tribute Meeting) का आयोजन किया गया। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, आरजेडी के तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता शामिल थे। चिराग पासवान ने नीतीश कुमार का पांव छूकर अभिवादन किया। नीतीश ने दिवंगत नेता की पत्नी से भी मुलाकात की। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख चिराग पासवान और आरजेडी नेता तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार को साथ-साथ दिखे।

अब बिहार के सभी 38 जिलों में लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान के अस्थि कलश को विसर्जित किया जाएगा।

मालूम हो कि 8 अक्टूबर को रामविलास पासवान का दिल्ली के अस्पताल में निधन हो गया था। वह मोदी सरकार में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री थे।