हरियाणा के रोहतक में भूकंप के झटके

आज हरियाणा के रोहतक (Rohtak of Haryana) जिले में भूकंप का झटका महसूस किया गया (Tremor of Earthquake)। यह भूकंप आज दोपहर 3 बजकर 32 मिनट पर आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.8 मापी गई (2.8 on Richter Scale)। भूकंप का केंद्र रोहतक में जमीन से 9 कि.मी. अंदर था, इसलिए इसलिए लोगों को इसका झटका कम महसूस हुआ तथा जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ। पिछले दो दिनों में यह दूसरी बार भूकंप का झटका महसूस किया गया है। इससे पहले बुधवार को भी दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया था, जिसकी तीव्रता 2.8 थी। तब भी भूकंप का केंद्र रोहतक में जमीन से 5 कि.मी. अंदर था।