टिहरी में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में जबरदस्त ब्लास्ट

गुरुवार सुबह श्रीनगर- टिहरी (Srinagar-Tehri) मोटर मार्ग पर कांडीखाल (kandikhal) के पास गैस सिलेंडर (gas cylinder) से भरे एक ट्रक में जोरदार विसफोट हो गया। जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गैस सिलेंडर हवा में उड़कर ब्लास्ट हो रहे थे। हालांकि, जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।

पालीखाल गांव के वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि ट्रक गैस सिलेंडर लेकर श्रीनगर से टिहरी की ओर आ रहा था। कांडीखाल के समीप गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। ट्रक में सिर्फ ड्राइवर था, उसने भागकर अपनी जान बचाई।