
बॉलीवुड कलाकार कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। पिछले कई दिनों से कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच आरोप-प्रत्यारोप का चल रहा है। इसी बीच कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) से कर दी थी। इसी बात के विरोध में अब कंगना के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिवसेना की आईटी सेल (Shiv Sena complaint) ने कंगना पर मुंबई की तुलना पीओके से करने पर राजद्रोह का मामला दर्ज करने की शिकायत की है।
वहीं दूसरी तरफ, कल कंगना रनौत के दफ्तर को बीएमसी ने सील कर नोटिस लगा दिया है (Office sealed)। बीएमसी का कहना है कि कंगना ने ऑफिस का अवैध निर्माण किया है। यह बीएमसी को दिए गए नक्शे के मुताबिक नहीं बनाया गया है। नोटिस में लिखा कि यह ऑफिस मुंबई महानगर पालिका के नियम 354 ए के मुबातिक नहीं है, इस जगह पर ऑफिस नहीं बनाया जा सकता।