
आज सुबह ओडिशा के ढेंकनाल (Denknal of Odisha) में एक प्रशिक्षु विमान दुर्घटनाग्रस्त (Trainee Aircraft crashed) हो गया। इस हादसे में विमान में सवार एक महिला प्रशिक्षु और उसके प्रशिक्षक पायलट की मौत हो गई। ढेंकनाल की पुलिस अधीक्षक अनुपमा जेम्स ने बताया कि सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान (GATI) से करीब 6:30 बजे इस विमान ने उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद ही कंकड़भाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरसाला हवाई पट्टी पर यह हादसा हो गया। इस हादसे में प्रशिक्षक पायलट (Trainer Pilot) संजय कुमार झा और प्रशिक्षु पायलट (Trainee Pilot) अनीस फातिमा की मौत हो गई। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।