रेलगाड़ी ने मारी कार को टक्कर, 2 की मौत

बिहार राज्य (Bihar State) इन दिनों कई सारी परेशानियों का सामना कर रहा है। जहां एक तरफ पिछले कई महीनें से राज्य में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ बाढ़ ने लोगों की परेशानियों में इजाफा कर रखा है। इस बीच आज सुबह बिहार में जनशताब्दी स्पेशल ट्रेन (Janshatabdi Special Train) और एक कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में 2 लोगोंं की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब एक कार अवैध रूप से रेलवे ट्रैक को पार करते समय ट्रैक पर फंस गई और इस बीच पटना से रांची को जाने वाली जनशताब्दी आ गई। कार को ट्रैक पर फंसा देखकर इंजन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन जब तक ट्रेन रुकती तब तक वह कार से जा कर टकरा गई। इस घटना में 4 अन्य लोग घायल भी हो गए हैं जिन्हें पटना मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।