
आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) की फिल्म ‘शेरनी (Sherni)’ का ट्रेलर प्रदर्शित हो गया है। इस फिल्म में विद्या पहली बार वन विभाग अधिकारी के तौर पर नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इस महीने की 18 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम (OTT Platform Amazon Prime) पर स्ट्रीम की जाएगी। विद्या बालन के साथ, शरत सक्सेना, मुकुल चड्डा, विजय राज, इला अरुण,बृजेंद्र कला और नीरज काबी जैसे स्टार्स इस फिल्म में हैं।
पिछले काफी समय से विद्या बालन की लीड रोल वाली फिल्म ‘शेरनी’ चर्चा में रही है। अब इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, फिल्म की कहानी एक जंगल की है जहां एक शेर आदमखोर हो गया है। इस शेर को पकड़ने की पूरी कहानी में कई किरदार आते हैं कहानी उलझती सी नजर आती है।