प्रदर्शित हुआ फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ का ट्रेलर

पिछले काफी समय से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म ‘लक्ष्मी बम’ चर्चा में है। फिल्म के प्रदर्शन का काफी दिनों से इंतजार किया जा रहा है। अब प्रदर्शन की तारीख के साथ ही इस फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। यह ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस ट्रेलर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney plus hotstar) पर जारी किया गया है। अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को शेयर किया है। ‘लक्ष्मी बम’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। ट्रेलर की शुरुआत अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी (Kiara Advani)के ग्लैमरस और स्टाइलिश अंदाज से होती है।