गुजरात के सूरत में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, 15 की मौत

गुजरात (Gujarat) के सूरत में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई (Traumatic road accident)। यह हादसा सूरत में स्थित पलोड़ गांव (Palod) के पास किम-मांडवी रोड पर हुआ। इसमें एक बच्ची समेत 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कल देर रात किम रोड के पास फुटपाथ पर सो रहे 18 लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया था। ओवरटेकिंग के चक्कर में, यह ट्रक एक गन्ने से लदे ट्रैक्टर से टकरा गया, जो मांडवी की ओर जा रहा था। ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और यह दुर्घटना हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सूरत स्मायर अस्पताल में भेज दिया था, जहां इलाज के दौरान तीन और लोगों की मौत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘सूरत ट्रक हादसे में लोगों की जान जाना बेहद दुखद है। जान गंवाने वालों के परिवारों को मेरी सांत्वना। हादसे में घायल लोग जल्द ठीक हों, यही प्रार्थना है।’