
महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में एक दर्दनाक सड़क हादसा (painful road accident) हो गया। यह हादसा कल बीती रात हुआ है। इस हादसे के बाद बस में आग लग गई। इस हादसे में करीब 12 लोगों की मौत चुकी है। यह जानकारी नासिक पुलिस ने दी है। इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
नासिक पुलिस के मुताबिक शव और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, डॉक्टर पुष्टि के साथ मौतों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। नासिक पुलिस ने पुष्टि की है कि कल रात नासिक में एक बस में आग लगने से कईं लोगों के मारे जाने की आशंका है। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाईं। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बस से यात्रियों को निकाला। यह हादसा नासिक-औरंगाबाद हाईवे पर हुआ है। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। मारे जाने वालों में 11 वयस्क और 1 बच्चा शामिल है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) ने शोक जताया है। सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की हैं।