जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 4 की मौत

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (Jammu-Srinagar National Highway) पर एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई। दरअसल, जम्मू के रामबन जिले (Ramban district) में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी भूस्खलन हुआ। इसी दौरान एक ट्रक की चपेट में आ गया और गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के मुताबिक, यह दुखद हादसा बनिहाल शहर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के शेरबीबी खंड (Sherbibi Section) पर हुआ। स्थानीय लोगों और पुलिस मौके पर पहुँची और चारों लोगों को बाहर निकाला।

मृतकों की पहचान कुलगाम के ट्रक चालक मोहम्मद अफजल गारू (42), उनके भाई अल्ताफ गारू (36), अनंतनाग के इरफान अहमद (33) और उनके भाई शौकत अहमद (29) के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, ट्रक में छह मवेशियों को रोजी-रोटी के लिए ले जाया जा रहा था, लेकिन सभी हादसे का शिकार हो गए और छह मवेशियों की मौत हो गई।