
आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में एक बड़ा हादसा (Accident) हो गया। यह हादसा हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (Hindustan Shipyard Limited) में हुआ, जहाँ लोडिंग कार्य (Loading work) करने के दौरान एक विशाल क्रेन (Crane) गिर गई, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। क्रेन गिरने के बाद वहाँ पर अफरा-तफरी मच गई। घटना को लेकर स्थिति अभी साफ नहीं हो पाई है कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ और विशाल क्रेन कैसे गिर गई। इस संबंध में बाकी जानकारी अभी आनी बाकी है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।