26 जनवरी पर निकलेगी किसानों की ट्रैक्टर रैली

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर (On 26 January Republic Day) किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे (Tractor rally of farmers)। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सशर्त अनुमति दे दी है। इसके तहत किसान गणतंत्र दिवस की परेड़ खत्म होने के बाद दोपहर 12 बजे से यह ट्रैक्टर रैली निकाल सकते हैं। इसके लिए रुट भी निर्धारित कर दिया गया है। हालांकि किसान इस रैली के समय और रुट से खुश नहीं हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से किसान अपने ट्रैक्टर लेकर दिल्ली पहुंच रहे हैं। किसान इस रैली के माध्यम से कृषि कानूनों का विरोध जताएंगे।

दिल्ली पुलिस ने किसानों को कुल तीन रूटों पर ट्रैक्टर रैली निकालने की मंजूरी दी है। पहला रूट है सिंघु बॉर्डर से केएमपी एक्सप्रेसवे तक। दूसरा टिकरी बॉर्डर से वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे तक तथा तीसरा गाजीपुर बॉर्डर से करनाल जीटी एक्सप्रेसवे तक। इन रुटों पर किसान जहां से से भी रैली शुरू करेंगे, उन्हें वापिस उन्हीं जगहों पर लौटना होगा।

इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने इस ट्रैक्टर रैली के दौरान कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था भी की है। पुलिस के अनुसार इस रैली पर पाकिस्तानी आतंकी संगठनों की नजर है। वे इस रैली का फायदा उठाकर बडी गड़बड़ी कर सकते हैं। इसके लिए किसानों को सावधान रहने को कहा गया है।