जम्मू-कश्मीर में मुठभेड़ हिजबुल का टॉप कमांडर ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों की आतंकियों की मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ क्रालगुंड के पाजीपोरा-रेनान इलाके में (Encounter in Handwara) हुई है। पुलिस सूत्रों ने कहा है कि सेना की 32आरआर और सीआरपीएफ (CRPF) की 92 बी एन की संयुक्त टीम इलाके में संयुक्त ऑपरेशन चला रही है। खुफिया इनपुट्स के आधार पर सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

इलाके में छिपे हुए आतंकियों की तरफ से हुई गोलीबारी का सुरक्षाबलों ने मजबूती से जवाब दिया है। इस गोलीबारी के दौरान सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाभी हाथ लगी है। आईजीपी कश्मीर के मुताबिक इस मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के सबसे पुराने और शीर्ष कमांडरों में से एक मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद को ढेर किया गया है. वह कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है, यह एक बड़ी कामयाबी है.