
नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के खिलाफ कल किसानों ने देशव्यापी चक्का जाम की घोषणा कर रखी है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) भी अपने स्तर पर तैयारियां करने में जुटी हुई है। इसी बीच चक्का जाम पर किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) का एक बड़ा बयान सामने आया है।
राकेश टिकैत ने कहा है कि 6 फरवरी को उत्तर-प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा। उन्होंने बयान क्यों दिया, इस बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि 26 जनवरी को दिल्ली में हुई व्यापक हिंसा और सरकार के कड़े रूख के चलते किसान नेताओं को इस बार अपने बंद के आह्वान के सफल होने में आशंका है, इसलिए फ्लॉप होने के टैग से बचने के लिए बीजेपी शासित इन दोनों राज्यों में चक्का जाम का आह्वान वापस ले लिया गया है।