कल है रोज़ डे

वैलेंटाईन डे (Valentine Day) से ठीक एक सप्ताह पहले रोज़ डे (Rose Day) आता है। यह हर वर्ष 7 फरवरी को मनाया जाता है। रोज़ डे को प्रेमी अपने प्यार का इज़हार करने के लिए अपने प्रियजन को गुलाब का फूल देते हैं। गुलाब को प्यार की निशानी समझा जाता है। इसकी खुश्बू तथा रंग सभी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। गुलाब का फूल कई रंग को होता है- लाल, गुलाबी, पीला, सफेद तथा नारंगी। हर रंग का अपना मतलब और महत्व होता है। ज्यादातर लोग लाल गुलाब को ही पसंद करते हैं।