कल दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले का अंतिम दिन

9कल दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University DU) में दाखिले का अंतिम दिन है। जिन छात्रों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, वे डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर जानकारी ले सकते हैं। इस बार, पिछले साल की तुलना में अधिक आवेदन आए हैं (More applications than last year)। इस बार कुल 4,04,315 छात्र आवेदन कर चुके हैं। इसमें से 2.83 लाख छात्रों ने ग्रेजुएशन (UG) के लिए तथा 1.59 लाख छात्रों ने पोस्टग्रेजुएशन (PG) के लिए आवेदन किया है। पिछले साल से डीयू ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के माध्यम से प्रवेश परीक्षा शुरू की थी। इस बार इसके लिए तारीखों की घोषणा अभी होनी बाकी है। विशेषज्ञों का मानना ​​है कि इस साल डीयू में दाखिले में ज्यादा मुश्किल होगी, क्योंकि कोरोना वायरस के कारण कोई भी छात्र विदेश में पढ़ने नहीं जा रहा।