
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1 दिसंबर को डिजिटल रुपये (Digital Rupee) के खुदरा उपयोग से संबंधित पहला पायलट परीक्षण करेगा, जिसमें सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के चार बैंक शामिल होंगे। मंगलवार को जारी बयान में, आरबीआई ने केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (Central Bank Digital Currency) के खुदरा उपयोग के लिए एक पायलट परीक्षण की घोषणा की। आरबीआई ने कहा कि एक दिसंबर को बंद उपयोगकर्ता समूह (CUG) में चुनिंदा जगहों पर यह टेस्ट किया जाएगा। इसमें ग्राहक और बैंक व्यापारी दोनों शामिल होंगे। इसके पहले केंद्रीय बैंक डिजिटल रुपये के थोक खंड का पायलट परीक्षण किया है।
आपको बता दें कि डिजिटल रुपये के खुदरा उपयोग के इस ट्रायल में भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत चार बैंक शामिल होंगे। यह परीक्षण दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और भुवनेश्वर (Delhi, Mumbai, Bangalore and Bhubaneswar) में किया जाएगा। आरबीआई ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक रुपया एक डिजिटल टोकन के स्वरूप में होगा, जो एक वैध मुद्रा का प्रतिनिधित्व करता है। यह इस समय जारी होने वाली कागजी मुद्रा एवं सिक्कों के मौजूदा आकार में ही जारी किया जाएगा।