
कल आयोजित होने जा रही सिविल सेवा परीक्षा के लिए यूपीएससी (UPSC) ने ही नहीं, बल्कि दिल्ली मेट्रो रेल (Delhi metro rail) कॉरपोरेशन (DMRC) ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीएमआरसी ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की सुविधा के लिए, कल रविवार को, दिल्ली में सुबह 6 बजे से सभी रूटों पर मेट्रो सुविधा शुरू करने का ऐलान किया है। डीएमआरसी ने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए, दिल्ली मेट्रो सेवाएं 4 अक्टूबर को सभी लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों से सुबह 6 बजे शुरू की जाएंगी। इससे परीक्षार्थी समय से अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकेंगे।