टमाटर हुआ और लाल

टमाटर (Tomato) के दाम आसमान से नीचे उतरने का नाम नहीं ले रही हैं। राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में मदर डेयरी (Mother Dairy) अपने सफल स्टोर्स से टमाटर 259 रुपये प्रति किलोग्राम बेच रही है। अनियमित बरसात के कारण टमाटर की पैदावार (tomato production) घटने से इसकी आपूर्ति घट गई है जबकि मांग जस की तस है। यही वजह है कि टमाटर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा है कि बुधवार को खुदरा बाज़ार में टमाटर की कीमत 203 रुपए और सफल स्टोर पर 259 रुपए प्रति किलो तक पहुँच गई।