आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंतिम मुकाबला

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) को अपने घर में वनडे सीरीज में करारी शिकस्त दी है। तीन मैचों की एक दिवसीय सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। अब सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच आज (27 सितंबर) राजकोट (Rajkot) में खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम यह मैच जीत जाती है तो इतिहास रच देगी। साथ ही यह भारत के खिलाफ किसी भी द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की सबसे शर्मनाक हार होगी। दरअसल, तीसरा मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को मौजूदा सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर देगी।