आज आज़ादी के क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद की पुण्यतिथि

आज देश की आज़ादी के क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद (Chandra Shekhar Azad) की पुण्यतिथि (Death Anniversary) है। 27 फरवरी 1931 को एक मुठभेड़ के दौरान आज़ाद ने अंग्रेजों के हाथों पकड़े जाने से बचने के लिए खुद को गोली मार ली थी। चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान ने इलाहाबाद (Allahabad) के अल्फ्रेड पार्क को ऐतिहासिक बना दिया, जो आज चंद्रशेखर आज़ाद पार्क के नाम से जाना जाता है।

चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को मध्य प्रदेश के भाबरा गाँव में हुआ था। उनके जीवन में महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और लाला राजपत राय जैसे लोगों का प्रभाव स्पष्ट रुप से दिखाई देता है, लेकिन बाद में चंद्रशेखर आज़ाद खुद एक सोच बन गए थे, जिसने अंग्रेजों की नाक में दम करके रख दिया था।