
आज अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की होने वाली बोर्ड सदस्यों की बैठक में, ऑस्ट्रेलिया (Australia) में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) के भविष्य को लेकर गतिरोध दूर होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसी बैठक में अगले चेयरमैन (Chairman) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा भी की जा सकती है। बोर्ड के सदस्य ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर कोई ठोस फैसला ले सकते हैं, जिस पर कोरोना वायरस महामारी के कारण अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के आग्रह पर 2021 के बजाए 2022 में मेजबानी करने पर सहमत हो जाएगा? इसके जवाब में बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का कहना है कि पहले आईसीसी को घोषणा करने दो कि उनका इस साल के विश्वकप को लेकर क्या इरादा है। इस साल के टूर्नामेंट को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि भारत या तो पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2021 के टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा और ऑस्ट्रेलिया में 2022 में इसका आयोजन होगा, या फिर इसके उल्टा भी हो सकता है।