आज ऑनलाइन लॉन्च होगा ‘Xiaomi MIUI 12’

कोरोना महामारी के इस समय (At the time of Corona Epidemic) में चीन की मोबाईल निर्माता कंपनी शियोमी  आज अपने स्मार्टफोन MIUI 12 (Xiaomi smartphone MIUI 12) को पेश करने जा रही है। इसके लिए आज एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट (Online Launch Event) किया जाएगा। यह भारतीय समयानुसार शाम को 5:30 बजे से शुरू होगा। इसे कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जा कर वेबकास्ट (Webcast on Official U-tube channel) देखा जा सकता है। इसके अलावा ट्विटर और फेसबुक पर इसका लाइव स्ट्रीम (Livestream on Twitter and Facbook) भी देखा जा सकता है।