
आज विश्व विरासत दिवस (World Heritage Day) है। इसे दुनिया के ऐतिहासिक स्मारकों और स्थलों के संरक्षण के लिए, हर साल, आज ही के दिन, यानि 18 अप्रैल को स्मारकों और स्थलों की अंतर्राष्ट्रीय परिषद के द्वारा मनाया जाता है। 1983 में यूनेस्को (UNESCO) की 22वीं आम सभा में 18 अप्रैल को स्मारकों और स्थलों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस घोषित किया गया था। इस दिवस को दुनिया-भर के लगभग 150 देशों में मनाया जाता है। विश्व विरासत दिवस के इस वर्ष का विषय – ‘साझी संस्कृति (Shared Culture), साझी विरासत (Shared Heritage) और साझी जिम्मेदारी (Shared Responsibility)’ रखा गया है। विश्व के 1,121 स्मारकों और स्थलों को यूनेस्को द्वारा विश्व विरासत घोषित किया गया है, जिसमें भारत के 38 स्थलों को भी शामिल किया गया है।