आज होगा गणपति बप्पा का विसर्जन

आज पूरे देश में गणपति बप्पा (ganpati bappa) का विसर्जन करने वाला है। गणेश चतुर्थी के दिन से भगवान गणेश अपने भक्तों के घरों और पंडालों में विराजमान (sitting) हैं। 10 दिनों तक गणेश जन्मोत्सव मनाने के बाद आज अनंत चतुर्दशी को गणपति बप्पा की विदाई करते हैं और विधि विधान से गणेश जी का विसर्जन (Ganesh Visarjan) करते हैं। गणेश जी को लोग डेढ़ दिन, तीन दिन, पांच दिन, सात दिन और नौ दिन के लिए स्थापित करते हैं और फिर शुभ मुहूर्त में विदा कर देते हैं। जो लोग नौ दिनों तक बप्पा को अपने घर रखते हैं, वे आज 10वें दिन चतुर्दशी को हर्षोल्लास के साथ विदा करते हैं, ताकि वे अगले बरस फिर आएँ।