शाहीन बाग में आज खुल सकता है ‘सुलह का रास्ता’

दिल्ली के शाहीन बाग़ (Shaheen Bagh) में ‘नागरिकता संशोधन कानून’ (CAA) को लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शन को दो महीनों से भी ज्यादा का समय हो गया है। आज इस मामले में कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है। उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के आदेश के बाद नियुक्त वार्ताकार (Mediator) – वरिष्ठ वकील संजय हेगड़े (Sanjay Hegde), साधना रामचंद्रन (Sadhana Ramachandran) और वजाहत हबीवुल्लाह (Wajahat Habivullah) आज दोपहर शाहीन बाग पहुँचेंगे और लोगों से बातचीत करेंगे। आशा है कि आज सुलह का रास्ता खुल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर मध्यस्थता के जरिये शाहीन बाग के मसले पर सर्वमान्य हल निकाला जा सकेगा। शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ पिछले 67 दिनों से धरना जारी है।