
आज पूरा देश विश्वकर्मा जयंती (Vishwakarma Jayanti) बना रहा है। इस दिन वास्तुकला (architecture) और देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा का विधान है। भगवान विश्वकर्मा को सबसे पहला इंजीनियर माना जाता है। इस दिन फैक्ट्रियों, संस्थानों, दुकानों में औजारों और मशीनों, कार्य में इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की पूजा की जाती है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा से व्यक्ति को कार्य में कुशलता और उन्नति का आशीर्वाद मिलता है। कारोबार में वृद्धि होती है। इस मौके पर आप भी रिश्तेदारों और दोस्तों को विश्वकर्मा पूजा के शुभकामनाएं संदेश भेजकर बधाई दे सकते हैं।