
आज देश के 5 राज्यों में (5 states) विधानसभा चुनावों की घोषणा हो सकती है (Vidhansabha elections may be announced)। इसके लिए आज शाम चुनाव आयोग (Election Commission) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। आने वाले दो-तीन महीनों में पश्चिम बंगाल, असम, केरल, तमिलनाडु तथा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
आशा है कि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग इन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तिथियां तथा चुनावी कार्यक्रम घोषित कर सकता है। जैसे ही इन तिथियों की घोषणा होगी, उसके साथ ही इन राज्यों में आदर्श चुनाव संहिता भी लागू हो जाएगी।
हालांकि राजनीतिक दल पहले से ही इन राज्यों में जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं। चुनाव आयोग इन राज्यों में राजनीतिक परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए है। शांतिपूर्वक चुनावों के लिए इन राज्यों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की भी तैयारी चल रही है।