![1](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2022/02/1-5-696x497.jpg)
आज सुबह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए दूसरे चरण के मतदान जारी है। आज नौ जिलों की 55 सीटों के लिए हो रहे है। सात चरणों में उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunav) प्रस्तावित है। इस चरण में सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
यह मतदान आज सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। दूसरे चरण में मतदान वाली 55 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2017 में 38 सीटें जीती थीं, जबकि समाजवादी पार्टी (SP) को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं।