
कोरोना संकट (Corona crisis) और गलवान घाटी (Galwan Valley) में हुई झड़प के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे। इस बार प्रधानमंत्री शाम 4:00 बजे देश को छठी बार संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार, यह संबोधन काफी अहम माना जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है कि मंगलवार शाम 4 बजे पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे। इसके पहले पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात के जरिए देश को संबोधित किया था। इस संबोधन में उन्होंने कई मामलों का जिक्र किया था।