आज फिर 80 पैसे हुआ महंगा पेट्रोल और डीजल के दाम

आज फिर पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले नौ दिनों में तेल की दरों में कुल वृद्धि ₹ 5.60 प्रति लीटर की हो गई है। राज्य के ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में पेट्रोल की कीमत अब ₹101.01 प्रति लीटर हो हुई, जबकि डीजल की कीमत ₹92.27 प्रति लीटर हो गई है। 84 पैसे और 85 पैसे की बढ़ोतरी के बाद मुंबई (Mumbai) में पेट्रोल और डीजल की कीमतें प्रति लीटर क्रमश ₹115.88 और ₹100.10 तक पहुंच गई है। पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। तब से आठवीं बार कीमतों में वृद्धि की गई है।