
आज किसान देशभर में ‘रेल रोको अभियान’ चला रहे हैं (Today Stop Rail campaign)। इसके लिए आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक किसानों ने देश के विभिन्न हिस्सों में रेलगाड़ियों को रोकने का ऐलान किया है (Farmers stop the trains)। वहीं भारतीय रेलवे ने भी इसके लिए तैयारी कर रखी है।
आज किसान आंदोलन का 85वां दिन है। आंदोलन कर रहे किसानों ने आज पूरे देश के किसानों से 4 घंटे तक रेलगाडियों को रोकने का आह्वान किया है। इस दौरान देशभर में हजारों किसान रेल की पटरियों पर बैठेंगे। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने इसे रेल रोको नहीं, बल्कि रेल खोलो आंदोलन का नाम दिया है। उन्होंने कहा, ‘हम तो रेल चला रहे हैं। पिछले 8 महीने से सरकार ने रेल रोक रखी है, जिससे देश की जनता दुखी है। सरकार ने सब कुछ पटरी से उतार दिया है। पिछले फरवरी-मार्च से रेल रुकी है, इसीलिए अब इसे चलना चाहिए।’
वहीं भारतीय रेलवे ने यात्रियों को आगाह किया है कि कुछ रूटों पर उन्हें परेशानी हो सकती है। रेलवे ने सबसे संवेदनशील तीन रूटों की पहचान की है। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, वहीं कुछ के रूट में परिवर्तन किया गया है। यात्रियों से निवेदन है कि वे अपने रूट की रेलों की स्थिति के बारे में जानकर ही घर से बाहर निकलें।
किसानों के रेल रोको अभियान के बीच दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों में प्रवेश बंद कर दिया है। दिल्ली मेट्रो के टिकरी बॉर्डर, पंडित श्री राम शर्मा बहादुरगढ़ तथा ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है।