आज ‘श्री श्री रविशंकर’ का जन्मदिन

आज आध्यात्मिक गुरू ‘श्री श्री रविशंकर’ का जन्मदिन है। 13 मई 1956 को तमिलनाडु (Tamil Nadu) में जन्मे श्री श्री रविशंकर का लक्ष्य तनाव और हिंसा मुक्त समाज बनाना है। उन्होंने सेंट जोसेफ कॉलेज (St. Joseph’s College) बंगलुरू से स्नातक की उपाधि ली। उसके बाद वैदिक साहित्य का अध्ययन किया। 25 साल की उम्र में उन्होंने मौन के जरिये ‘सुदर्शन क्रिया’ की खोज की। फिर 1981 में ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ की स्थापना की। उसके बाद 1997 में ‘इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यूज’ की स्थापना की। 2009 में फोर्ब्स ने उन्हें देश का 5वां सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बताया। भारत सरकार द्वारा उन्हें ‘पद्मविभूषण’ से भी नवाज़ा गया। विश्व के बड़े-बड़े देशों ने भी उन्हें सम्मानित किया है।