आज श्रेया घोषाल का जन्मदिन

आज बॉलीवुड की मशहूर गायिका (Bollywood Singer) श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal) का 36वां जन्मदिन है। उनका जन्म 12 मार्च सन् 1984 को पश्चिम बंगाल में हुआ था। श्रेया घोषाल ने अपने गानों के बल पर चार राष्ट्रीय पुरस्कारों (National Awards) समेत ढेरों अन्य पुरस्कार हासिल किए हैं। उन्होंने चार साल की उम्र से ही संगीत को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया था। उनको पहली पहचान तब मिली जब उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो ‘सारेगामापा’ का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अपने करियर का पहला फिल्मी गाना संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ (Devdas) में गाया था और अपनी पहली ही फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार हासिल कर लिया था। आज श्रेया की शोहरत देश से लेकर विदेश तक है। वह कई सिंगिंग रियलिटी शो की जज भी रह चुकी हैं।