![shaid](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2021/02/shaid-696x497.jpg)
आज बॉलीवुड (Bollywood) के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) का 40वां जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन 1981 में राजधानी दिल्ली में हुआ था। इस मौके पर उन्हें बॉलीवुड की हस्तियों (Celebrities) ने जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी हैं। यहां तक कि उनके भाई ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) ने भी उन्हें पोस्ट के माध्यम से शुभकामनाएं दी हैं। ईशान ने शहीद के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “जिंदगी कैसी है पहेली हाय, कभी तो हंसाए, कभी ये रुलाए। हैप्पी बर्थडे बड़े भाई मैं आपको हमेशा प्यार करता रहूंगा।” ईशान की इस तस्वीर पर लोगों ने भी जमकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही शाहिद कपूर को भी शुभकामनाएं दी हैं।
आपको बता दें कि शाहिद कपूर पिछले 18 सालों से अपनी फिल्मों के जरिए लोगों को दीवाना बना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग तरह के किरदार निभाए और हर किरदार में उन्होंने लोगों का दिल जीता। साल 2003 में आई फिल्म ‘इश्क विश्क’ से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था। इस फिल्म में वह एक कॉलेज छात्र के किरदार में नजर आए थे।