आज शहीद भगत सिंह का जन्मदिन

आज शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) का जन्मदिन है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने क्रांतिकारी (Revolutionary) स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वीरता और पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी। उन्होंने ट्वीट किया, माँ भारती के वीर सपूत अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। वीरता और पराक्रम की उनकी गाथा देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी।

शहीद भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को पाकिस्तान के लायलपुर (Lailpur of pakistan) जिले के बंगा में हुआ था। वे अप्रैल 1919 में अपने परिवार के साथ अमृतसर के जलियांवाला बाग गए, तो वहां के हत्याकांड ने उनमें क्रांति के बीज बो दिए। उनका बचपन लाहौर में बीता। पढ़ने-लिखने के शौक की वजह से यूरोप के अलग-अलग देशों में हुई क्रांति से उनका परिचय हुआ। किशोरवय में ही उनमें समाजवादी सोच जगी और धीरे-धीरे वे कुछ संगठनों से जुड़ गए।