
भारतीय सिनेमा (Indian Cinema) को पूरे विश्व में पहचान दिलाने वाले सत्यजीत राय (Satyajit Ray) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन सन् 1921 में कोलकाता (Kolkata) में हुआ था। उनकी शिक्षा प्रेसिडेंसी कॉलेज (Presidency College) और विश्व भारती विश्वविद्यालय (Visva-Bharati College) में हुई। उन्होंने अपना आरंभिक करियर एक चित्रकार के रूप में शुरू किया। इसके बाद वे फिल्म जगत में आए। उन्होंने 37 फिल्मों का निर्देशन (Direction) किया, जिसमें फीचर फिल्में, वृत्तचित्र, और लघु फिल्में शामिल हैं। उनकी पहली फिल्म ‘पाथेर पांचाली (Pather Panchali)’ को 11 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (International Award) मिले। ‘अपराजिता (Aparajita)’ और ‘अपुर संसार (The World of Apu)’ भी उनकी प्रमुख फिल्में थी। सिनेमा में योगदान के लिए उन्हें ऑस्कर पुरस्कार (Oscar Award) मिला। भारत सरकार ने उन्हें ‘दादासाहेब फाल्के (Dadasaheb Phalke)’ और ‘भारत रत्न (Bharat Ratna)’ पुरस्कारों से नवाजा। 23 अप्रैल 1992 को उनका निधन हो गया।