
क्रिकेट के ‘भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का आज 47वां जन्मदिन है। उनका जन्म 24 अप्रैल 1973 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। उनका पूरा नाम सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Ramesh Tendulkar) है। आज का दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि आज ही के दिन अपने 25वें जन्मदिन पर सचिन ने 131 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्कों के साथ 143 रनों की पारी खेलकर भारत के नाम जीत दर्ज करवाई थी। भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न (Bharat Ratna)’ से सम्मानित होने वाले वह सर्वप्रथम खिलाड़ी और सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं। वे राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (Rajiv Gandhi Khel Ratna Award) से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेट खिलाड़ी भी हैं। उन्हें पद्म भूषण (Padma Bhushan) से भी पुरस्कृत किया जा चुका है।