आज राम मंदिर निर्माण के मानचित्र को मिलेगी मंजूरी

राम मंदिर निर्माण (Ram temple construction) के मानचित्र को मंजूरी देने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण (Ayodhya Development Authority) में मंगलवार को दिनभर कार्यवाही चलती रही। अब इसे प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में मंजूरी के लिए बुधवार को प्रस्तुत किया जाएगा। श्री राम मंदिर निर्माण के मानचित्र को प्राधिकरण बोर्ड से मंजूरी मिलने की पूरी उम्मीद है। बैठक बुधवार की सुबह प्राधिकरण समाकक्ष कमिश्नर व प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में होगी। इस बोर्ड बैठक में 18 सदस्य हिस्सा लेंगे।